Home छत्तीसगढ़ वीरांगना अवन्ति बाई लोधी को बलिदान दिवस पर महापौर मीनल चौबे, सभापति...

वीरांगना अवन्ति बाई लोधी को बलिदान दिवस पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़,विशिष्टजनों ने दी श्रद्धांजलि

34
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन 3 के सहयोग से वीरांगना अवन्ति बाई लोधी के बलिदान दिवस पर रायपुर जिला अस्पताल पंडरी परिसर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया. आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर रायपुर की प्रथम नागरिक महापौर मीनल चौबे ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से वीरांगना अवन्ति बाई लोधी को उनके बलिदान दिवस पर सादर नमन कर आदरांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा, निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, पार्षद साधना प्रमोद दुबे, पूर्व पार्षद मोहन उपारकर, जोन 3 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, संस्कृति विभाग प्रभारी अधिकारी कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा,जोन 3 कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस सहित स्थानीय लोधी समाज के पदाधिकारी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर वीरांगना अवन्ति बाई लोधी को उनके बलिदान दिवस पर सादर नमन करते हुए प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here