- कही भी वार्ड में जल समस्या हो तो स्मार्ट सिटी, नगर निगम अमृत मिशन की टीम आपसी समन्वय से जलसमस्या निवारण तत्काल सुनिश्चित करने कार्य करें – महापौर
रायपुर (विश्व परिवार)। मंगलवार को महापौर मीनल चौबे ने जलकार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू एवं जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, संजना संतोष हियाल, पार्षद अर्जुमन एजाज ढेबर, अजय साहू, सहित जोन 4 के सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में जोन कार्यालय में जोन के वार्डो में गर्मी में पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों को बुलाकर चर्चा की एवं पार्षदों से सुझाव लिये। महापौर मीनल चौबे ने निर्देशित किया कि वार्ड में कही भी जलसमस्या हो तो स्मार्ट सिटी, नगर निगम जल विभाग अमृत मिशन की टीम मिलकर आपसी समन्वय से कार्य कर जलसमस्या को तत्काल दूर करने प्राथमिकता देकर कार्य करें। जल समस्या के त्वरित निदान के कार्य में कोई भी लापरवाही एवं हीलाहवाला राजधानी शहर में कदापि सहन नहीं किया जायेगा।