Home धमतरी महापौर रामू रोहरा ने ठेकेदार को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

महापौर रामू रोहरा ने ठेकेदार को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

23
0
  • बिना बेस डाले पेवर ब्लॉक बिछाये जाने का मामला

धमतरी (विश्व परिवार)। नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा ने पदभार संभालते ही निगम दफ्तर के विभिन्न कक्षो का निरीक्षण कर नदारद मिले अधिकारी, कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने की हिदायत देने के बाद अचानक दानीटोला, विंध्यवासिनी मंदिर समीप बिना बेस डाले पेवर ब्लॉक बिछाये जाने पर उक्त निर्माणकर्ता ठेकेदार को नोटिस जारी कर भुगतान रोके जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
नगर पालिक निगम द्वारा दानीटोला, विंध्यवासिनी मंदिर, रामबाग क्षेत्र में पेवर ब्लॉक बिछाये जाने की जो निविदा निकाली गई गई उसकी
शर्तों के अनुसार पेवर ब्लॉक बिछाये जाने के पूर्व बेस डाला जाना चाहिये। लेकिन ठेकेदार ने निविदा शर्तों का पालन नहीं किया था और मिट्टी, रेती के ऊपर ही पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा था जिसे महापौर रामू रोहरा ने गंभीरता से लिया और तत्काल ठेकेदार को नोटिस जारी कर भुगतान रोके जाने का निर्देश दिया। निगम में पदभार संभालने के एक दिन बाद घटिया निर्माण पर जो कार्यवाही ठेकेदार पर की गई उससे ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। शहर के नागरिकों ने महापौर श्री रोहरा के इस कार्यवाही का जोरदार स्वागत किया है और इसे लेकर टिप्पणी भी की कि एक दिन में ही घटिया निर्माण का एक विकेट डाऊन हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here