रिसाली (विश्व परिवार)। लोगों की समस्याओं से रूबरू होने महापौर शशि सिन्हा वार्डो तक पहुंच रही है। खदान पारा नेवई में पेयजल संकट होने पर टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति करने निर्देश मौके पर ही दी। इस दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
महापौर शशि सिन्हा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र वार्ड 34 का भ्रमण की। इस दौरान नागरिकों ने लो प्रेसर की वजह से अंतिम छोर तक पानी के नहीं पहुंचने की शिकायत की। साथ ही नागरिकों का कहना था पेयजल टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। महापौर शशि ने पूर्व निर्धारित टैंकर प्वाइंट की न केवल जानकारी ली, बल्कि समय पर टैंकर उपलब्ध कराने निर्देश दिए। इस दौरान महापौर ने सफाई संबंधी जानकारी नागरिकों से ली। भ्रमण कार्यक्रम में एमआईसी अनिल देशमुख, जहीर अब्बास, पार्षद राहुल राय, जल विभाग प्रभारी गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार समेत बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
नल पर टोटी लगाने दिए निर्देश
महापौर शशि सिन्हा ने नागरिकों से अपील की है कि पानी को व्यर्थ न बहाए साथ ही खुले नल पर टोटी अवश्य लगाए। महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिस घर के नल में टोटी नहीं लगाया जाएगा या पानी व्यर्थ खुले स्थान में बहते पाए जाने पर कार्यवाही प्रावधान के अनुरूप की जाएगी।