- महापौर ने कमिश्नर के साथ सुबह पद्मनाभपुर भ्रमण करके शहर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली,दुकानदार अपने दुकान के कचरे को डस्टबिन में ही डालेंगे
दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर महा सफाई अभियान के तहत आज 27वां दिन भी महापौर अलका बाघमार ने कमिश्नर सुमित अग्रवाल, एमआईसी नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,प्रभारी नीलेश अग्रवाल,वार्ड पार्षद संजय अग्रवाल के साथ आज नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र वार्ड 45 पद्मनाभपुर क्षेत्र,लोगो की शिकायत पर महापौर ने तृप्ति रेस्टोरेंट के संचालक को पीछे सफाई व्यवस्था के साथ साथ अन्य व्यवस्था के निर्देश दिए।
उन्होंने एमआईजी,मिनी स्टेडियम,जनता मार्केट विश्वदीप स्कूल के आस पास पैदल भ्रमण करके पद्मानाभपुर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।उन्होंने नाली सफाई व्यवस्था को लेकर सुपर वाइजर को बेहतर तल तक नाली सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारी को शहर की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं।शहर के नालियों को भी साफ करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान महापौर ने मिनी स्टेडियम के पास कचरा कलेक्शन रिक्शा को रुकवाकर गीला-सूखा एकत्रित की जांच कर उन्होंने कहा कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना जरूरी है क्योंकि इससे पर्यावरण की सुरक्षा होती है।
लोगो के घरो मे जाकर निगम की कचरा कलेक्शन गाड़ी प्रतिदिन समय मे आता है,लोगो ने बताया कि प्रतिदिन सुबह घरों में गीला सूखा कचरा लेने निगम की गाड़ी आती है।
मौजूद अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि डोर-टू-डोर संपर्क कर स्वच्छता अपनाने के लिए हर घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान व संस्थानों को प्रेरित किया जा रहा है।छोटी गुमटियों से लेकर बड़े होटल, मोहल्ले के घरों और पद्मनाभपुर क्षेत्र को भी कचरे के पृथक्करण के लिए निरंतर समझाईश दी जा रही हैं।
उन्होंने दुकानदारों को भी अपने आस पास के कचरों को इकट्ठा करके अपने कचरा डिब्बा में डालकर निगम की गाड़ियों को देने की बात कही।इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,उपअभियंता प्रेरणा दुबे,शोएब अहमद,कुणाल, शेखर दुबे सहित टीम अमला मौजूद रहें।