Home रायपुर जिला भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत तैयारी हेतु बैठक आहूत

जिला भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत तैयारी हेतु बैठक आहूत

20
0
  • छत्तीसगढ़ सरकार मनाएगी जनादेश परब राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा होंगे अतिथि

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है मुख्यमंत्री बनने का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है मुख्यमंत्री अपना जनादेश दिया और प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए विष्णुदेव सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इंगित भी किए ये किसानों के लिए बोनस और 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रदेश की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है, गरीब के सर पर छत देने का वादा तात्कालिक प्रभाव से लिया गया जिसके तहत 16 लाख प्रधानमंत्री आवास की प्रक्रिया सरकार बनने के त्वरित पश्चात शुरू कर दी गई थी और ऐसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन भाजपा सरकार ने सफलता पूर्वक किया और इसी तारतम्य में जनता को धन्यवाद देने हेतु जनादेश परव मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति रहेगी ऐसे में रायपुर शहर जिला के सभी पदाधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी है जिस संदर्भ में आज की आवश्यक बैठक आहूत की गई है मुख्य रूप से मंडल क्षेत्रों से जनता को लाने ले जाने वाहन की व्यवस्था, शहर की सजावट व्यवस्था जिसके तहत स्वागत द्वार राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत होर्डिंग और भाजपा के झंडे लगाना जैसे सभी कार्यक्रम को हमे सुगमता से संपन्न करना है पहले भी रायपुर शहर जिला ने बड़े बड़े कार्यक्रमों और आमसभा को सफलता पूर्वक संपन्न किया है और इस बार भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत और आमसभा को ऐतिहासिक सफल बनाने में आप सभी अपना शत-प्रतिशत प्रदान करेंगे।
संगठन शिल्पी कहे जाने वाले प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ में सरकार बनने की सालगिरह के कार्यक्रम में अतिथि के रूप के सम्मिलित होने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचने वाले हैं जहां वे एक विशाल जनसमुदाय को आमसभा के रूप में संबोधित करेंगे हम सभी आज यहां इसी संदर्भ में एकत्रित हुए हैं जनादेश परब अर्थात जनादेश का त्यौहार हम सभी को धूमधाम से मनाना है इस कार्यक्रम का मुख्य भाव पूरे प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा, ग्राम मंडल क्षेत्र की जनता तक पहुंच सके और जिससे हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता बीच पहुंचा सकेंगे आप सभी संगठन पर्व संगठन चुनाव में लगातार मेहनत कर रहे हैं और इस कार्यक्रम की सफलता के माध्यम से ही आपकी असली मेहनत दिखाई देगी हम आशान्वित है कि आपके परिश्रम से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक सफल होगा । उन्होंने रायपुर जिले के सभी कार्यकर्ताओं को सरकार के एक साल पूर्ण होने बधाई प्रेषित की ।
रायपुर जिला प्रभारी खूबचंद पारख ने जिला भाजपा कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं मार्गदर्शन दिया उन्होंने रायपुर शहर जिला को 20 हजार से अधिक की संख्या का लक्ष्य भी प्रदान किया एवं मंडलवार सभी मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रम हेतु संख्या भी ली विधायक पुरंदर मिश्रा एवं मोतीलाल साहू एवं जगनाथ पाणिग्रही ने भी कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित मंच संचालन महामंत्री रमेश ठाकुर ने और आभार महामंत्री सत्यम दुवा ने किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई और उसके पश्चात संगठन गीत लिया गया।
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से किशोर महानंद सच्चिदानन्द उपासने राजीव कुमार अग्रवाल, अशोक पांडेय, प्रफुल विश्वकर्मा, डॉ. सलीम राज, छगन मुंदड़ा सुभाष तिवारी, अवधेश जैन मिनल चौबे संजू नारायण सिंह, मिर्जा एजाज बेग अकबर अली, संजय तिवारी, सुभाष अग्रवाल बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारी एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here