Home रायपुर कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक संपन्न, सभी नगरी निकाय...

कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक संपन्न, सभी नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाये – दीपक बैज

20
0

रायपुर(विश्व परिवार)। कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में लिया। बैठक में आसन्न नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा किया गया एवं धान खरीदी में फैली अव्यवस्था तथा इस हेतु आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम एवं पिछले माह दिये गये कार्यक्रमों तथा मासिक बैठक की भी समीक्षा किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शीघ्र ही सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिया। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा कि अपने क्षेत्र के नगर पंचायतो एवं पालिकाओं में पर्यवेक्षको जिलों से नियुक्तियां कर दे, निगमों के लिये प्रदेश में शीघ्र प्रभारी नियुक्ति किया जायेगा। उन्होंने बूथ सेक्टर, जोन एवं ब्लाक में खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिया।
बैठक में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा, जिलाध्यक्षगण रायपुर शहर गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा, बलौदाबाजार हितेन्द्र ठाकुर, गरियाबंद भावसिंह साहू, धमतरी शरद लोहाना, बालोद श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, दुर्ग शहर गया पटेल, दुर्ग ग्रामीण निर्मल कोसरे, भिलाई शहर मुकेश चंद्राकर, बेमेतरा बंशी पटेल, राजनांदगांव शहर कुलबीर छाबड़ा, राजनांदगांव ग्रामीण भागवत साहू, मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी अनिल मानिकपुरी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई गजेन्द्र ठाकरे, कवर्धा होरी राम साहू, जगदलपुर शहर सुशील मौर्य, कोण्डागांव झुमुक दीवान, कांकेर सुभद्रा सलाम, दंतेवाडा अवधेश गौतम, बिलासपुर शहर विजय पाण्डेय, बिलासपुर ग्रामीण विजय केशरवानी रायपुर ग्रामीण विकास शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ अरूण मालाकार, जशपुर मनोज सागर यादव, सरगुजा राकेश गुप्ता, सूरजपुर श्रीमती भगवती राजवाड़े, बलरामपुर राजेन्द्र तिवारी, कोरिया प्रदीप गुप्ता उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here