रायपुर (विश्व परिवार)। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की विशेष पहल पर भारत सरकार, नई दिल्ली के एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) मंत्रालय द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत विकास आयुक्त एमएसएमई कार्यालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उद्योग भवन, रायपुर के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में रायपुर जिले में डेयरी, सोलर, फ्लाई ऐश, स्टील फेब्रिकेशन सहित अन्य उद्योगों पर आधारित एमएसएमई क्लस्टर के विकास हेतु सीएफ्सी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) एवं सीडीपी (क्लस्टर डेवेलपमेंट प्रोग्राम) की स्थापना की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा योजना से होने वाले लाभ, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार तथा संभावित बाजारों के विस्तार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपस्थित उद्योग संघों के पदाधिकारी एवं उद्योगपतियों ने योजना के प्रति उत्साहपूर्वक सहभागिता दी और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
बैठक में एमएसएमई, भारत सरकार, नई दिल्ली से संयुक्त संचालक अमित कुमार तामरिया, एमएसएमई रायपुर से सहायक संचालक के. बी. इरपाते, उद्योग संचालनालय से संयुक्त संचालक शिव कुमार राठौर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रायपुर से मुख्य महाप्रबंधक सी. केरकेट्टा, सीएसआईडीसी से मुख्य महाप्रबंधक आरिफ यजदानी, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ओ. पी. सिंघानिया, उरला औद्योगिक संघ के अध्यक्ष अश्विन गर्ग, राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन से श्री देवेंद्र जैन सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।