आरंग (विश्व परिवार)। शुक्रवार को सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने कलई रोड में स्थित मैदान में बेल का पौधा रोपित कर हरियाली का संदेश दिया।साथ ही एक पेड़ मां के नाम पर लगाये सैकड़ों पौधों की चार फिट दूर से पाइप से पानी लाकर नियमित रूप से सिंचाई कर रहे हैं। ज्ञात हो कि यह संस्था नगर में प्रतिदिन कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य करते हैं। फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया भीषण गर्मी को देखते हुए शनिवार को नगर के बस स्टैंड में प्रातः 11 बजे से शर्बत पिलाया जाएगा। जिससे लोगों को गर्मी और प्यास से कुछ राहत मिल सके।वहीं पौधरोपण में फाऊंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, संयुक्त सचिव संजय मेश्राम, सक्रिय सदस्य प्रतीक टोंड्रे, रमेश देवांगन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।