भिलाई(विश्व परिवार)। बीएसपी के पूर्व कर्मी वाय रामलु व भिलाई निगम के एमआईसी प्रभारी लक्ष्मीपति राजू की माता वाय अन्नपूर्णा (75) का गुरुवार को निधन हो गया। महापौर नीरज पाल ने उनके मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही मिलनसार धर्म के प्रति आस्था रखने वाली महिला थी। जब भी हम सब जब मिलते थे बेटा बेटा करके कह कर बुलाती थी। उनका खूब स्नेह मिलता था। हम सब दुखी हैं। नगर निगम भिलाई के सभापति, एमआईसी सदस्य, पार्षदजनो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। ईश्वर से प्रार्थना की उनको अपने चरणों में स्थान दें।
उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे क्वार्टर नंबर -10 डी सड़क -18 सेक्टर -7 से रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी । वह अपने पीछे तीन पुत्रों लक्ष्मीपति राजू, वाय भास्कर, वाय मुरली सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई है