रायपुर(विश्व परिवार)। सन् 1947 में ब्रिटीश शासन से आजादी के पश्चात देश के बटवारें में लाखों भाईयों एवं बहनों को विस्थापित होना पड़ा, अपनी जान तक गंवानी पड़ी उन लोगो के संघर्ष और बलिदान की याद में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के उपलक्ष में लघु प्रदर्शनी का आयोजन 14 अगस्त 2024 को राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा गांधी भवन, केयूर भुषण परिसर, कंकाली पारा, रायपुर में किया गया। राज्य निदेशक द्वारा उपस्थित लोगों को देश के बटवारें के समय की स्थिति पर विस्तृत जानकरी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि भारत का विभाजन अपने सबसे बुनियादी रूप में अभूतपूर्व मानव विस्थापन और जबरन पलायन की कहानी है। यह एक ऐसी कहानी है जिसमें लाखों लोगों ने ऐसे वातावरण में नए घर तलाशे जो उनके लिए अजनबी और प्रतिरोधी थे। आस्था और धर्म पर आधारित हिंसक विभाजन की कहानी होने के साथ-साथ यह एक ऐसी कहानी भी है कि कैसे एक जीवन शैली और सह-अस्तित्व सदियो का अचानक और नाटकीय रूप से समाप्त हो गए। सैंकडो लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों / कर्मचारियों तथा विद्यार्थीयों / गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।