Home रायपुर मंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान

मंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत फरसागुडा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में मतदान किया। उन्होंने बूथ क्रमांक-31 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर अनुशासित रूप से मतदान किया। मतदान के बाद मंत्री केदार कश्यप ने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। उन्होंने कहा, पहले मतदान करें, फिर जलपान करें, ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो और समाज व देश के विकास में योगदान दिया जा सके। मंत्री कश्यप ने मीडिया से बातचीत के दौरान मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here