कोरबा (विश्व परिवार)। कोरबा विधायक और छत्तीसगढ़ के श्रम उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नगरीय निकाय चुनाव में कोहड़िया चारपारा स्थित सरकारी स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उनके साथ परिवार के सदस्य भी वोट करने के लिए यहां पहुंचे थे। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व वाली सरकार जनहित में काफी अच्छा काम कर रही है। लोगों को इनसे लाभ हो रहा है इसलिए लोग सरकार की योजनाओं पर मुहर लगा रहे है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय 2025 के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। बता दें आज प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी है। इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे।