Home बलौदाबाजार सद्भावना दिवस पर मंत्री टंकराम ने लगाई दौड़

सद्भावना दिवस पर मंत्री टंकराम ने लगाई दौड़

31
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिले में सद्भावना दौड़ एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए.मंत्री टंकराम वर्मा सद्भावना दौड़ के साथ साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इस अवसर पर अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी सहित प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में युवा व बच्चे शामिल हुए और शपथ भी लिया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीं, वही राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने हरे कृष्ण, हरे राम का भजन गाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here