नई दिल्ली(विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून 2024 को ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया गया था। हमारी धरती को बेहतर बनाने में योगदान देने एवं प्रकृति का संरक्षण करने और टिकाऊ जीवनशैली को अपनाने के लिए उनके आह्वान से प्रेरित होकर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अगस्त के दूसरे सप्ताह से पौधारोपण अभियान शुरू किया है। अब तक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने फील्ड कार्यालयों के साथ देशभर में ग्रामीण और शहरी स्थानों पर लगभग 7000 पौधारोपण किए हैं। 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान, हमारी मां के प्रति प्रेम और सम्मान एवं धरती माता की रक्षा व संरक्षण के प्रतीक के रूप में पौधारोपण अभियान में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।