- गोल बाजार में बनेगी कुंडलपुर नगरी – 2 फरवरी से प्रारंभ होगा महामहोत्सव
जबलपुर (विश्व परिवार)। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में नूतन वर्ष 2025 का अभिनंदन श्री 1008 महावीर स्वामी दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव से होने जा रहा रहा है, जिसका सौभाग्य मिला है श्री आचार्य कुंदकुंद दिगंबर जैन वीतराग विज्ञान मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन को।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन एवं नितिन जैन ने बताया कि शनिवार को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा कार्यालय का उद्धघाटन माननीय विधायक श्री अभिलाष पांडे द्वारा किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने महोत्सव स्थल राईट टाउन गोल बाजार में बनने वाली भव्य एवं मनोहारी कुंडलपुर नगरी स्थल का निरीक्षण कर सम्पूर्ण सहयोग देने की बात कही और कहा कि संस्कारधानी का सौभाग्य है कि इस महामहोत्सव के माध्यम से हमें पूरे विश्व से जबलपुर पधार रहे जैन बंधुओं का अभिनंदन करने का अवसर प्राप्त होगा।
दो जिनालय का एक साथ होगा महोत्सव
मंडल अध्यक्ष अशोक जैन एवं फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि संस्कारधानी शताधिक दिगंबर जैन मंदिर एवं पिसानहारी तीर्थादि से सुशोभित है उसमें दो जिनालय और जुड़ गए हैं प्रथम तो धर्मायतन एवं दूसरा ज्ञानायतन जिसका अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 2 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक मनाया जाना है जिसको लेकर सकल समाज में अपार उत्साह का वातावरण बना हुआ है और सभी को प्रतीक्षा है मंगल महोत्सव के शुभारंभ की।
प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यालय उदघाटन में मंडल एवं फेडरेशन के सर्वश्री विराग शास्त्री,सतीश जैन, अनुभव जैन मंगलार्थी, यतीश जैन, अंकित जैन, निशांत जैन, नितिन जैन, प्रशांत जैन, राजीव जैन, अनुभव जैन ‘दिगम्बर’ सुबोध जैन सहित बड़ी संख्या में जिनशासन सेवक उपस्थित रहे जिन्होंने विधायक श्री अभिलाष पांडे का तिलक लगाकर, माला – दुपट्टा पहनाकर उनका आत्मीय अभिनंदन किया।