Home  बेमेतरा बेमेतरा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान विधायक पर पेट्रोल बम...

बेमेतरा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान विधायक पर पेट्रोल बम से किया हमला

31
0

बेमेतरा(विश्व परिवार)। जिला मुख्यालय से सटे चारभाठा (ढोलिया ) में सोमवार रात संत बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में विधायक पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में बाबा गुरु घासीदास जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू रात लगभग 10:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम शुरू होने के बाद मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान मंच के बाजू से अचानक शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक दीपेश साहू को निशाना बनाकर फेंका गया।
गनीमत ये रही कि पेट्रोल से भरी बोटल विधायक साहू पर ना पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक की सिर में लगी. जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. लहूलुहान युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय ग्रामीण और आयोजनकर्ता खेलूराम टंडन ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि गांव में घासीदास जयंती का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में विधायक जब मंच पर थे तभी अज्ञात उपद्रवियों ने शराब की बोटल में पेट्रोल भरकर उन पर फेंका. दूसरे युवक को चोट लगी है. गांव में पहली बार इस तरह की घटना हुई है. इससे समाज पर गलत संदेश जाता है. पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकडऩा चाहिए।
बेमेतरा पुलिस को रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विधायक दीपेश साहू के आने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने हमें आश्वस्त भी किया था. लेकिन कोई नहीं पहुंचा. ये लापरवाही है. -खेलूराम टंडन, आयोजनकर्ता
घटना के बाद बेमेतरा स्ष्ठह्रक्क मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि विधायक की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई. पुलिस लाइन से जवान सुरक्षा में लगे हुए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया. लोगों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here