Home पंडरिया पंडरिया और पांडातराई में कार्यकर्ता सम्मलेन में विधायक भावना बोहरा हुईं शामिल,...

पंडरिया और पांडातराई में कार्यकर्ता सम्मलेन में विधायक भावना बोहरा हुईं शामिल, कहा ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाने जनता है तैयार

20
0

पंडरिया (विश्व परिवार)। 11 फ़रवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो चुके हैं। जगह-जगह चुनावी सभा हो रही है तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन के माध्यम से चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रहें हैं। आज नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में भी भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि भाजपा के सुशासन और आप सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही पंडरिया एवं पांडातराई नगर का विकास संभव हो रहा है। आपकी कर्मठशीलता एवं सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन को मिल सके इसके लिए आपका परिश्रम ही भाजपा की ताकत है। विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही हमने ऐतिहासिक जीत हासिल की और अब एक बार पुनः हमारे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हमें भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार बनाने के लिए नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ कि हम जनता के घरों तक पहुंचे और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों, नीतियों और जनहित की योजनाओं को उन तक पहुंचाए।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि पिछले एक वर्ष में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में हमने पंडरिया एवं पांडातराई नगर में विकास के अभूतपूर्व कार्यों को देखा है, उसे भी हमें जनता तक पहुंचाना है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास और जनहित के विषयों को लेकर प्राथमिकता से काम कर रही है। पंडरिया में क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला पुल और बाईपास का निर्माण कार्य प्रगति पर है साथ ही विभिन्न अधोसंरचना विकास के कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति मिली है। पांडातराई में भी बाईपास बनाने के साथ ही 12 करोड़ से अधिक अधोसंरचना विकास व जनता की मूलभूत सुविधाओं तथा शहर के सर्वंगीण विकास के लिए एक वर्ष में स्वीकृत हुए हैं। इनमें से बहुत से काम प्रगति पर है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रुपए की वार्षिक सहयता, आवास योजना से पक्के आवास, दो वर्ष का बकाया धान बोनस किसानों को मिला वहीं 3100/ क्विंटल की दर से धान की खरीदी आज हो रही है, भूमिहीन किसानों को प्रतिवर्ष 10000 रुपए की आर्थिक सहयता मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि पंडरिया एवं पांडातराई में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से हजारों परिवारों को आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित लाभ मिल रहा है, महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 4 अतिरिक्त बसों का सञ्चालन 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम प्रारंभ करने जा रहें हैं, लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग में हमारे क्षेत्र के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी कर्केक अपने सुरक्षित एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो हैं। कल भारतीय जनता पार्टी ने भी नगरीय निकाय के लिए अटल संकल्प पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में अधोसंरचना विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहयता,पीएम आवास योजना का विस्तार और अन्य जनकल्याण तथा विकास कार्यों को समाहित किया गया है। आप सभी के सुझावों को समाहित कर यह विश्वास पत्र जनता के कल्याण, बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के अवसरों पर जोर देता है साथ ही हर नागरिक को बेहतर जीवन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाने का संकल्प है।
इस संकल्प पत्र में पीएम स्वनिधि योजना से हमारे स्ट्रीट वेंडर्स भाई-बहन जो ठेला-गुमटी, फल दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलते हैं उन्हें 30,000 रुपए की वित्तीय सहायता देने का हमने संकल्प किया है।पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगर में बनेगा नालंदा परिसर की तर्ज पर होगा लाइब्रेरी का निर्माण, महतारी वंदन योजना के स्वसहायता समूह की बहनों को मिलेगा 2.50 लाख तक का लोन, महिलाओं के लिए साफ़, सुरक्षित एवं सुविधाजनक शौचालय हेतु पिंक टॉयलेट का निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 3 लाख अतिरिक्त पीएम आवास निर्माण जैसे कई जनहित और विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया है जिसे हम माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी और डबल इंजन भाजपा सरकार के नेतृत्व में अपने क्षेत्रों के तिगुनी विकास के लिए जरुर पूरा करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी पंडरिया विधानसभा सहित प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी और प्रदेश में विकास की यह गति तीन गुनी रफ़्तार से होगा। आइये हम सभी संकल्प करें कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ऐतिहासिक उपलब्धियों एवं घोषणाओं की जानकारी उनसे साझा करें और भाजपा की जीत का शंखनाद करें।

पंडरिया नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस की नीति और रीति हमेशा से ही जनविरोधी रही है। विगत पांच वर्षों में आप सभी ने इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखा है कि किस प्रकार कांग्रेस ने जन अधिकारियों का हनन किया। पंडाडिया विधायक भावना बोहरा जी के नेतृत्व में भी आप सभी नगरवासियों ने अपने अधिकारों के लिए कई आंदोलन किये। पंडरिया नगर हो, पांडातराई हो, इंदौरी हो या पंडरिया विधानसभा का विकास हो आपने भाजपा को जिस प्रकार समर्थन दिया। एक बार पुनः वही अवसर आप सभी के समक्ष है। मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि नगरीय निकाय चुनाव में आप सभी भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन देकर 11 फरवरी को कमल निशान में बटन दबाएं और नगर पालिका पंडरिया, नगर पंचायत पांडातराई एवं इंदौरी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए।
सम्मेलन में कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी जी, भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठजन, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here