Home धर्म सिद्ध चक्र विधान में भक्ति करने पहुंचे विधायक इंद्र कुमार

सिद्ध चक्र विधान में भक्ति करने पहुंचे विधायक इंद्र कुमार

30
0

नयापारा राजिम(विश्व परिवार)। सिद्धचक्र महामंडल विधान बड़े ही उत्साह पूर्ण संपन्न हो रहे हैं। आज छठवें दिन विधान में श्रीपाल मैना सुंदरी बनकर भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजा करने का सौभाग्य सनत कुमार इंद्र बने किशोर अनीता सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ परिवार के अमित शिल्पी सिंघई ने 256 अर्घ की पूरनाहुती कर विधान संपन्न कराया
शांति धारा करने का सौभाग्य प्रभात जैन रवि जैन निशांत जैन नितिन भैया जी अनीता जैन परिवार को प्राप्त हुआ
आज विधान में महा आरती किशोर अनीता सिंधई के यहां से गाजी बजे के साथ प्रारंभ हुई। आरती में आज के आयोजन मुख्य पात्र बने श्रीपाल मैंनासुंदरी अमित शिल्पी सिंघई अग्रिम सिंघई ने आरती सजाकर शोभा यात्रा निकाली। मुख्य पात्र बने कुबेर इंद्र सूरीत कुमार ममता जैन परिवार की भी आज की आरती में सहाभगीता रही । श्री जी की आरती में लोग मंदिर जी से जैन भवन बड़े उत्साह पूर्वक जुलूस के रूप में गाजे बाजे के साथ पहुंचे वहां पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी की आरती बड़ेभक्ति भावपूर्वक संपन्न की। आज की महा आरती में सभी इंद्र के साथ भगवान की भक्ति करने के लिए क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार जी भी पहुंचे उन्होंने भगवान की भक्ति आराधना बड़े ही भावपूर्ण से की ।सभी इंद्र बने पात्र इंद्र कुमार को अपने बीच पाकर अति उत्साहित नजर आए विधायक महोदय का स्वागत सम्मान अध्यक्ष किशोर सिंघई सुरीत कुमार जैन चातुर्मास कमेटी के श्री अजीत चौधरी अंबर सिंघई रविंद्र सिंघई अनुभव जैन संजय पाटनी अशोक गंगवाल रमेश पहाड़िया सौरभ सिंटू जैन द्वारा किया गया ।आरती भक्ति के पश्चात 48 दीपों से भक्तांबर जी का पाठ किया गया इसके पुन्यारजक अंबर सिंघई परिवार रहे भक्तांबर के पाठ के बाद नितिन भैया जी के प्रवचनों का लाभ सामाजिक लोगों ने लिया भैया जी ने अपने प्रवचन में सिद्ध चक्कर महामंडल विधान की महिमा के बारे में बताया कि किस प्रकार मैना सुंदरी ने सिद्ध चक्र महामंडल विधान की आराधना कर श्री जी के गंदोधक से अपने पति श्रीपाल सहित 700 लोगों का रोग ठीक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here