Home रायपुर विधायक खुशवंत साहेब ने लोगों से की साइबर मामलों को लेकर जागरूकता...

विधायक खुशवंत साहेब ने लोगों से की साइबर मामलों को लेकर जागरूकता की अपील

40
0

रायपुर(विश्व परिवार)। रायपुर पुलिस द्वारा साइबर जनजागरूकता पखवाड़ा 5 से 19 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, विधायक आरंग खुशवंत साहेब ने लोगो से साइबर मामलो को लेकर जागरूकता की अपील की।
दोस्तो पुलिस के पास अक्सर कुछ ऐसे रिपोट्र्स आते है जिसमे +92 +44 +01 जैसे नंबरों से फोन आने की शिकायत होती है ,कभी कभी ऐसा होता है की किसी पहचान के व्यक्ति के नंबर से हैरेसमेंट काल या मेसेज आते है ,जिनकी जांच में पता चलता है ,की उस व्यक्ति ने फोन या मेसेज किए ही नही।
92 पाकिस्तान का अंतराष्ट्रीय कोड है ,+44 यूनाइटेड किंगडम का +1 यूनाइटेड स्टेट का ,ठग इन देशों के कंट्री कोड का उपयोग कर लोगो को भ्रमित करते है और उनसे व्यक्तिगत जानकारी ,बैंक डिटेल्स स्कैम काल के लिए करते है।
क्या होता है स्पूफिंग कॉल
स्पूफ काल्स फर्जी काल्स होते है जहां कालर अपनी असली पहचान छुपाने के लिए किसी अन्य नंबर का उपयोग करता है ,इसको करने के लिए स्पूफिंग तकनीक का उपयोग किया जाता है जिससे कालर आईडी में जो नंबर हम चाहते है वह दिखाई देता है। इसके लिए मार्केट में ऑनलाइन स्पूफिंग ऐप्स और वेबसाइट्स है जो फ्री में यह सर्विस उपलब्ध कराते है ऐसे नंबर का उपयोग कर ठग बल्क मेसेज जो फिशिंग प्रकृति के होते है ,भेजकर ठगी करते है ,जैसे +44 कोड का उपयोग केबीसी फ्रॉड के लिए किया जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here