- रामकृष्ण परमहंस वार्ड में शीघ्र होंगे 1 करोड़ 10 लाख रूपये के विविध नए विकास कार्य करने किया भूमिपूजन
रायपुर (विश्व परिवार)। आज प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 8 के तहत रामकृष्ण परमहंस वार्ड नम्बर 20 के कोटा शीतला तालाब के समीप शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी के नए भवन हेतु शिलान्यास एवं भूमिपूजन राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से करवाने नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, एमआईसी सदस्य भोलाराम साहू, सुमन अशोक पाण्डेय, गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 1 अध्यक्ष गज्जू साहू, जोन 7 अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा, रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद अमन सिंह ठाकुर, आनंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वश्री ओंकार बैस, सनत बैस, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, गोपी साहू, आशीष अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन शर्मा, बजरंग खंडेलवाल, शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी की प्राचार्य डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल, राज्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश नशीने, प्रभारी अपर आयुक्त कृष्णा खटीक, जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल सहित नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं, वार्ड वासियों,आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर शासकीय नवीन महाविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण और विकास कार्य का भूमिपूजन करके कार्यारम्भ करते हुए छात्र – छात्राओं, शिक्षक – शिक्षिकाओं, कर्मचारी स्टॉफ सहित राजधानी के विद्यार्थियों को अनुपम सौगात दी. पूर्व केबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा,लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद अमन सिंह ठाकुर सहित एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदगणों,नगर निगम के पूर्व पार्षदगणों सहित रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन 8 के तहत रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के क्षेत्र में शौचालय निर्माण दो भिन्न स्थानों पर नए सामुदायिक भवनों का निर्माण सहित अन्य विविध नए विकास कार्यों का एक करोड़ 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए वार्डवासियों को शानदार सौगात दी.पूर्व केबिनेट मंत्री और पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मंच पर बुलवाकर शासकीय नवीन महाविद्यालय का नया भवन बनाने अनुबंधित राज्य लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार को बुके प्रदत्त कर प्रोत्साहित किया. ठेकेदार ने मंच से जनता को बताया कि शासकीय नवीन महाविद्यालय का नया भवन 15 माह में वे बनाकर दे देंगे. पूर्व मन्त्री और पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने ठेकेदार को अगले 15 माह की तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. राजेश मूणत ने नगर निगम अधिकारियों को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के 20 वार्डों में ईडब्ल्यूएस आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भूमि को सुरक्षित कर वहाँ सुरक्षित रखने बाउंड्रीवाल बनाकर अटल आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास बनवाने का कार्य राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार की मंशा अनुरूप प्रारम्भ करवाने के निर्देश मंच से दिए. राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम रायपुर के 20 वार्डों में पेयजल सम्बंधित समस्त कार्यों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी निगम की प्रभारी अपर आयुक्त कृष्णा खटीक की चुस्त कार्यप्रणाली को सराहा और उन्हें रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम रायपुर के 20 वार्डो में गर्मी में वार्डवासियों की पेयजल सम्बंधित समस्याओं का त्वरित निदान करवाने आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही शीघ्र करने का जनहित में सुझाव दिया. पूर्व केबिनेट मन्त्री और पश्चिम विधायक ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड पार्षदगणों से प्रतिदिन वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड में सफाई, पेयजल, सड़क बत्ती से कार्यों को प्राथमिकता देते हुए वार्ड वासियों से मिलकर समस्याएं सुनकर उनका अधिकारियों से त्वरित निराकरण करवाने की अपील की है. राजेश मूणत ने अधिकारियों को मंच से हिदायत दी कि जनता के कार्यों को करवाएं. काम लटकाने की प्रवृति वाले अधिकारीगण अपनी कार्यशैली को बदल लेवें, अन्यथा उन पर कार्य में विलम्ब और लापरवाही करना मिलने पर वे सम्बंधित अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करवाने से कदापि नहीं हिचकिचाएंगे. पूर्व केबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मंच से जोन 8 जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर को शासकीय नवीन महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण करवाने रिक्त शासकीय भूमि चिन्हित करवाने किये गए सतत प्रयासों को सराहा. उन्होंने रामकृष्ण परमहंस वार्ड में लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये के नए विकास कार्य आज वार्ड में एक साथ प्रारम्भ होने पर वार्ड पार्षद अमन सिंह ठाकुर सहित सभी वार्ड वासियों हार्दिक बधाई दी. महापौर मीनल चौबे ने पूर्व केबिनेट मंत्री और पश्चिम विधायक राजेश मूणत को नगर का विकास पुरुष बताया और कहा कि राजेश मूणत जी जो संकल्प लेते हैँ, उसे वे पूर्ण अवश्य करते हैँ. जनप्रतिनिधि तो अनेक होते हैँ, किन्तु जनता का कष्ट दूर करने सदैव तत्पर रहने वाले राजेश मूणत जी सरीखे जनप्रतिनिधि कम होते हैँ. महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को सभी विकास कार्य गुणवत्ता सहित समयसीमा के भीतर पूर्ण करवाने कहा और वार्ड पार्षदगणों से जनहित में नए विकास कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने और उसमें कमी मिलने पर सीधे उन्हें अथवा रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत जी को अवगत करवाने की अपील की, ताकि विकास कार्यों की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार तत्काल उसी समय अधिकारियों से करवाया जा सके. सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने पश्चिम विधायक राजेश मूणत को विकासशील विधायक बतलाया और कहा कि राजेश मूणत ना केवल विकास कार्य प्रारम्भ करवाते हैँ, बल्कि उसके पूर्ण होने तक सतत समीक्षा कर समयसीमा में गुणवत्ता से विकास कार्य पूर्ण करवाया जाना भी स्वयं सुनिश्चित करवाते हैँ. शासकीय नवीन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल ने बताया कि तत्कालीन केबिनेट मन्त्री राजेश मूणत ने वर्ष 2018 के दौरान शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय का शुभारम्भ शशिबाला कन्या शाला गुढ़ियारी के परिसर में किया था. बाद में महाविद्यालय संस्कृत कॉलेज परिसर में लगने लगा. कॉलेज के नए भवन हेतु स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रूपये की स्वीकृति दी है, जो स्वीकृति रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के सतत प्रयासों का सुफल है. इसके पूर्व सर्वप्रथम पूर्व केबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जोन अध्यक्षगणों, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों सहित विद्या की प्रतीक देवी आद्य शक्ति माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।