Home छत्तीसगढ़ विधायक राजेश मूणत ने माधव राव सप्रे वार्ड में एकमुश्त 2 करोड़...

विधायक राजेश मूणत ने माधव राव सप्रे वार्ड में एकमुश्त 2 करोड़ 86 लाख के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन कर दी शानदार सौगात

55
0
  • निगम अधिकारी रायपुरा में नई सड़क खोदकर पाईप लाईन ना बिछायें,सभी विकास कार्य तत्काल गतिमान करें
  • विकास पुरुष राजेश मूणत ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रायपुरा का विकास किया है- मीनल चौबे
  • मानो विकास पुरुष राजेश मूणत के पास कोई देवीय शक्ति है, जो इतना विकास करवा रहे हैँ- सूर्यकान्त राठौड़

रायपुर (विश्व परिवार)। गुरुवार को प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के तहत रायपुरा के गायत्री नगर सामुदायिक भवन गौठान क्षेत्र में पहुंचकर नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य गायत्री सुनील चंद्राकर सुमन अशोक पाण्डेय,भोलाराम साहू, माधव राव सप्रे वार्ड के पार्षद महेन्द्र औसर, पार्षद अर्जुन यादव, मीना ठाकुर, पूर्व पार्षद शारदा गोस्वामी, दीनबंधु सिंह ठाकुर, गोपी साहू, दिलीप साहू, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गुड्डू तिवारी सहित जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता और वार्ड क्षेत्र के रहवासी वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों स्कूल के छात्र – छात्राओं, शिक्षक – शिक्षिकाओं, स्टॉफ कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर 2 करोड़ 86 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए विकास कार्य शीघ्र कराये जाने भूमिपूजन कर शानदार सौगात दी. पूर्व केबिनेट मंत्री पश्चिम विधायक ने नागरिकों को वार्ड 69 में शीघ्र होने जा रहे नव स्वीकृत विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी मंच से दी. पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने एक वर्ष के विधायक कार्यकाल में राज्य शासन द्वारा रायपुरा के विकास हेतु 9 करोड़, 37 लाख 95 हजार रूपये को स्वीकृति देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया. राजेश मूणत ने सुझाव दिया कि रायपुर नगर निगम को वर्ष भर राजस्व वसूली करना चाहिए, इससे रायपुर नगर निगम को वर्ष में 400 करोड़ राजस्व वसूली हो सकती है। राजेश मूणत ने निगम अधिकारियों से कहा कि किसी भी नई सड़क को खोदकर पाईप लाईन कदापि ना डालें. राजेश मूणत ने कहा शीघ्र ही रायपुरा महादेवघाट को विकसित करने की योजना पर कार्य महापौर, सभापति, वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में प्रारम्भ होगा।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि विकास पुरुष कहे जाने वाले राजेश मूणत ने दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर रायपुरा क्षेत्र का विकास किया है. उन्होंने मितानिनों को उनकी मांग पूर्ण करने हरसम्भव कार्यवाही करवाने पहल करने का आश्वासन दिया।
सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि मानो कोई देवीय शक्ति राजेश मूणत के पास है, जिसके कारण वे इतना 8 विकास कार्य पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करवा रहे हैँ. पार्षद महेंद्र औसर ने मात्र 3 माह में लगभग 3 करोड़ के नए विकास कार्य वार्ड में प्रारम्भ करवाने पर पूर्व केबिनेट मंत्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत को हार्दिक धन्यवाद दिया. नागरिकों ने मंच पर पहुंचते ही पूर्व केबिनेट मंत्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे को गज़माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here