चंदखुरी (विश्व परिवार)। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है मंगलवार को कैंप का आयोजन नगर पंचायत चंदखुरी में गांधी चौक में किया गया था यहां कुल 57 मरीजों ने निःशुल्क इलाज करवाया जिसमें से 57 मरीजों को दवाइयां दी गई तथा कुल 8 मरीजों का लेब टेस्ट किया गया रायपुर जिले में संचालित नगरीय निकाय क्षेत्र चंदखुरी में अभी तक कुल 423 कैंप का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 25739 मरीजों का निःशुल्क इलाज करके 24451 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरण की जा चुकी है तथा कुल 6542 मरीजों का निःशुल्क लेब टेस्ट भी किया जा चुका है।