कुंडलपुर दमोह (विश्व परिवार)। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 28 जनवरी को परम पूज्य आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ससंघ सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, श्री बड़े बाबा आदिनाथ विधान , पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक , शांतिधारा , पूजन, विधान होगा । अत्यंत भक्ति भाव के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी