- पदमपुरा में आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ, उपाध्याय विकसंत सागर मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में चढेगा निर्वाण लाडू
जयपुर (विश्व परिवार)। जैन धर्म के छठें तीर्थंकर भगवान पदमप्रभू का मोक्ष कल्याणक दिवस रविवार, 16 फरवरी को भक्ति भाव से मनाया जावेगा। इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में विशेष आयोजन किये जाएंगे तथा मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया जावेगा ।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि इस मौके पर प्रातः भगवान के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की जावेगी। पूजा के दौरान मोक्ष कल्याणक अर्घ्य चढाया जावेगा तत्पश्चात निर्वाण काण्ड भाषा का उच्चारण करते हुए मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया जावेगा ।
श्री जैन के मुताबिक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा (बाड़ा) में आचार्य शशांक सागर महाराज, उपाध्याय विकसंत सागर महाराज, मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में अध्यक्ष सुधीर जैन व मंत्री हेमन्त सोगाणी के नेतृत्व में प्रातः 7.00 बजे से मूल नायक पद्मप्रभ भगवान की प्रतिमा के विशेष अभिषेक, प्रातः 8.00 बजे पदमप्रभू पूजा, प्रातः 9 बजे निर्वाण लाडू चढाया जायेगा। प्रातः 10.15 बजे विशाल खड्गासन प्रतिमा के अति भव्य पंचामृत महामस्तकाभिषेक होगें।
श्री जैन के मुताबिक दोपहर में 12.15 बजे से झांझरी सभागार में 40 दिवसीय पदमप्रभू चालिसा का भव्य समापन समारोह एवं पदमप्रभ पूजा विधान का संगीतमय आयोजन किया जाएगा।
अभादिजैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि श्री 1008 पद्मप्रभ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नेवटा में मूलनायक श्री 1008 पद्मप्रभ भगवान के स्वर्ण कलश अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात प्रात: 8:30 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया जावेगा ।
श्री जैन के मुताबिक आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, लालजी सांड का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर, तारों की कूंट पर सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,सेठी कालोनी मंदिर, सांगानेर संघीजी मंदिर, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज सहित
शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में निर्वाणोत्सव मनाया जाकर निर्वाण लाडू चढाया जाएगा ।