रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ से जल्द ही दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो जाएगी। आमतौर पर अक्टूबर माह के पहले अथवा दूसरे सप्ताह तक प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाता है। इस साल भी 20 से 25 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा. मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में हवाओं की भी दिशा बदलेगी. इससे साथ ही उत्तर पूर्वी हवाओं की एंट्री के साथ ही अक्टूबर के आखिरी में तापमान में गिरावट आ सकती है. तापमान गिरने के साथ रात में ठंड बढ़ेगी.प्रदेश में फिलहाल कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. इस वजह से दिन का पारा बढ़ गया है. गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में बस्तर संभाग में बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं आज बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।