(विश्व परिवार) | फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है. इस बार कुल 206 देश इस वर्ल्ड क्लास इवेंट में शामिल होंगे, इन देशों के 10,500 एथलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. पेरिस में ओलंपिक के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा किस देश ने मेडल जीते हैं ? अगर नहीं तो आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं |
बता दें कि ओलंपिक के इतिहास पर एक नजर डालें को यह खेल 1896 से खेला जा रहा है. ओलंपिक के इतिहास में सबसे सफल देशों के बारे में बात की जाए तो, इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका का नाम आता है. अमेरिका ने ओलंपिक में कुल 1061 गोल्ड, 830 सिल्वर और 738 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.अमेरिका के नाम ओलंपिक में कुल 2629 मेडल दर्ज हैं. अमेरिका ने शुरुआत से ही ओलंपिक पर अपना राज बनाए रखा है |
ओलंपिक के इतिहास में सबसे सफल देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जर्मनी का नाम है.जर्मनी ने ओलंपिक में 384 गोल्ड, 419 सिल्वर और 408 ब्रॉन्ज मैडल अपन नाम किये है.ओलंपिक के इतिहास में जर्मनी ने कुल मिलाकर 2111 मेडल जीते है. ओलंपिक में सबसे सफल देशों में तीसरे नंबर पर किसी देश का नाम नहीं,बल्कि देशों के एक संघटन का नाम है. यह संघटन सोवियत संघ (USSR) है। USSR अब अस्तित्व में नहीं है.कई देश मिलकर USSR का गठन करते थे. जोकि साल 1991 में टूट गया.USSR ने ओलंपिक में कुल 1010 मेडल अपने नाम किए हैं.उन्होंने 395 गोल्ड,319 सिल्वर और 296 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं |
ओलंपिक में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन ?
ओलंपिक में भारत के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो, भारत ने ओलंपिक में कुल 35 मेडल जीते हैं. इस लिस्ट में भारत 58वें स्थान पर मौजूद है. भारत के नाम ओलंपिक में कुल 10 गोल्ड, 9 सिल्वर और 16 बॉन्ज मेडल मौजूद हैं। भारत का प्रदर्शन इन खेलों में कुछ खास नहीं रहा है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे और यह भारत का सबसे बेस्ट सीजन था.इससे पहले भारत ने ओलंपिक में एक साथ इतने मेडल नहीं जीते थे |
ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टॉप देश –
इन देशों ने जीता है सिर्फ एक पद
इराक और सूडान ने ओलंपिक इतिहास में केवल एक पदक जीता है.इराक ने 1960 के रोम ओलंपिक में भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता,जबकि सूडान के इस्माइल अहमद इस्माइल ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता |
फेल्प्स के नाम सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड
पूर्व अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक ओलंपिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया है, जिन्होंने 2004 से 2016 के बीच कुल 28 पदक जीते हैं.इनमें से 23 स्वर्ण पदक हैं,जो किसी भी व्यक्तिगत एथलीट द्वारा सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने का एक और रिकॉर्ड है.