Home रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल में 400 से अधिक लोगों ने लिया अंगदान करने...

रामकृष्ण केयर अस्पताल में 400 से अधिक लोगों ने लिया अंगदान करने का संकल्प

28
0

रायपुर(विश्व परिवार)। 3 अगस्त को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनका मुख्य उद्देश्य लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें जीवन रक्षा हेतु अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर अंगदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा पेशेंट्स के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ और प्रबंधन ने मिलकर रंगोली एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से भावी अंगदाताओं के बीच जागरूकता फैलाई गई तथा अंगदान करने का संकल्प लिया।
आयोजन के दौरान हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर्स ने विभिन्न अंगों एवं टिशू दान के महत्व एवं प्रत्यारोपण के बारे में जानकारी दी और लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। इनमें प्रमुख रूप से रामकृष्ण केयर के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम डॉ. प्रवास चौधरी, डॉ. एस.एन. मढ़रिया, डॉ. संदीप पांडेय, डॉ. अजय पाराशर, डॉ. संजीव अनंत काले. डॉ. लालित निहाल, डॉ. संतोष सिह डॉ. विशाल कुमार डॉ. अजीत मिश्रा. डॉ. विनोद आहूजा, डॉ. रवि जायसवाल डॉ. हर्ष जैन, डॉ. मलय रंजन, डॉ. धीरज प्रेमचंदानी, डॉ. साकेत अग्रवाल, डॉ. सोनल बघेल तथा अन्य डॉक्टर्स भी शामिल थे।
इस अवसर पर रामकृष्ण केयर अस्पताल के मैनेजिंग कम मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने भी अपने टीम को प्रोत्साहित किया एवं अपने टीम की सराहना करते हुए भावी अंग दाताओं को अंगदान करने का संकल्प लेने के लिए बधाई दी। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत में विश्वस्तरीय चिकित्सा व सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए प्रतिष्ठित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की चिकित्सकीय सेवाएं लगातार विस्तारित की जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here