Home जबलपुर सास बहू कैरम मुकाबले में भिड़ी, “नगर”ग्रुप इनडोर गेम्स प्रतियोगिता 2025 की...

सास बहू कैरम मुकाबले में भिड़ी, “नगर”ग्रुप इनडोर गेम्स प्रतियोगिता 2025 की प्रतियोगिता का समापन

66
0

जबलपुर (विश्व परिवार)। “नगर” के दंपति सदस्यों एवं बच्चों के लिए विगत वर्ष से शुरु की गई बहुप्रतिष्ठित स्व.श्री निर्मल चंद्र जैन (पूर्व राज्यपाल) स्मृति इनडोर गेम्स दो दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।
बच्चों एवं महिला पुरुष प्रतिभागियों के बीच केरम,चेस,टेबिल टेनिस खेल स्पर्धाऐं आज द्वितीय दिवस पर सम्पन्न की गई,इनडोर गेम्स के दूसरे दिन 4 मई शनिवार को पंडित रविशंकर शुक्ल,राइट टाउन स्टेडियम में सादे परन्तु गरिमामई कार्यक्रम में ग्रुप में रेणुका जैन के स्वागत गीत के साथ मध्य क्षेत्र विधायक डा.अभिलाष पांडे,मप्र के भाजपा कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन,सोशल ग्रुप फेडरेशन के प्रशांत जैन,महाकौशल विंध्य रीजन के मनोज जैन,एड.राकेश जैन दादा भाई,ग्रुप अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन,राबिज जैन अरविंद जैन द्वारा स्टेडियम परिसर में गुब्बारे उड़ा कर एवं दीप प्रज्जवलन कर 2025 की स्व.श्री निर्मल चंद्र जैन (पूर्व राज्यपाल) स्मृति इनडोर गेम्स में आज की खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ किया।
आज के मुकाबले में मनोरंजक मोड़ जब उपस्थित हुआ जब सास बहू के बीच कैरम मुकाबला हो गया, 62 वर्षीय सास डॉ.चंद्रा चौधरी का कड़ा मुकाबला उनकी अपनी 30 वर्षीय बहू करिश्मा चौधरी से हुआ जिसमें डा.चंद्रा विनर रहीं एवं करिश्मा ने रनर का खिताब हासिल किया, वहीं सास ने प्राप्त सम्मान को अपनी बहू को देकर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
इनडोर गेम्स कैरम,चेस, टेबिलटेनिस प्रतियोगितायें चार वर्गों में आयोजित की जा रही हैं चेयरमैन भाई संजय चौधरी एवं सह- चेयरमैन भाई सनद पूजा ने आज सम्पन्न हुए मैच के परिणाम घोषित किए।
1. 0 से 15 साल तक बालक/बालिका (कैरम)
विजेता -श्रुति बड़कुल, उपविजेता- पर्व जैन
2.15 से 30 साल तक बालक /बालिका(कैरम)
विजेता – माही जैन,उपविजेता कुहू जैन
3. 30 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग (कैरम)
विजेता – श्रीमति चंद्रा चौधरी
उपविजेता – श्रीमती करिश्मा चौधरी
4. 30 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग
विजेता- रविंद्र- (नीता जैन)
उप विजेता – वरुण (श्रद्धा जैन)
1. 0 से 15 साल तक बालक/बालिका (टेबिलटेनिस)
विजेता – आरना जैन,उपविजेता- अर्हम जैन
30 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग
विजेता- अतुल जैन, उप विजेता- “सोनू” शरद जैन
1. 0 से 15 साल तक बालक/बालिका (चेस)
विजेता सम्यक जैन, उपविजेता- आर्जव जैन
2.15 से 30 साल तक बालक /बालिका(चेस)
विजेता – रितिक जैन,उपविजेता ईवा जैन
30 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग(चेस)
विजेता- पंकज जैन
उप विजेता – संदीप जैन
ग्रुप संरक्षक सुधीर जैन लक्ष्मी ने बतलाया कि आज सम्पन्न हुई इनडोर गेम्स प्रतियोगिता में बहुसंख्या में ग्रुप दंपति सदस्य एवं बच्चों की उपस्थिति रही एवं जबलपुर के दो प्रमुख स्टेडियम शिवनगर एवं राइट टाउन स्टेडियम में दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिता सम्पन्न की गई ये विजयी खिलाड़ी भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here