बिलासपुर(विश्व परिवार)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों के सैलरी खाते खुलवाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । इसके अंतर्गत बिलासपुर ज़ोन महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार दिनांक 20.09.2024 को बैठक संपन्न हुई । दोनों संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । इस दौरान इंडियन बैंक रायपुर अंचल के अंचल प्रबंधक राजेश शरण व प्रियदर्शन मिश्रा एवं बिलासपुर, रेलवे मुख्यालय से संजय कुमार ओसवाल, डेप्युटी चीफ पर्सनल ऑफिसर मौजूद रहे । इंडियन बैंक रायपुर अंचल के अंचल प्रबंधक राजेश शरण ने बताया कि बैंक के इंड संपूर्ण सेलरी पैकेज के अंतर्गत खाते खोलना रेलवे कर्मियों के लिए अत्यंत हितकारी रहेगा । आगे उन्होंने बताया कि बैंक अपने इंड संपूर्ण सेलरी पैकेज के तहत ग्राहकों के लिए बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर है । इंड संपूर्ण सेलरी पैकेज के तहत रेलवे कर्मियों को एक करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध रहेगा एवं इसके साथ ही वे बैंक की अन्य विशेष सुविधाओं जैसे रियायती दर पर ऋण, मीयादी ज़मा, डीमेट एकाउंट, लॉकर खाता व निशुल्क फ़ास्ट टैग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।