Home रायपुर मोवा ओवर ब्रिज 6 दिनों के लिए बंद

मोवा ओवर ब्रिज 6 दिनों के लिए बंद

55
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर स्थित मोवा ओवर ब्रिज 6 दिनों के लिए बंद रहेगा। अगर आप भी इस रोड से गुजरते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मोवा ओवरब्रिज का फ्लाइओवर का वजन बढ़ गया है। जिस वजह से मिलिंग मशीन से पीडब्ल्यूडी कि डामर की परतें उखाडक़र इसकी नए सिरे से डामरीकरण की जाएगी। जिसके चलते यह ब्रिज 3 जनवरी यानी कल से 8 जनवरी तक बंद रहेगा। जिसकों देखते हुए लोनिवि विभाग डामर की परत उखाडक़र ब्रिज की मरम्मत का काम करेगी। इस काम चलते वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, और अंडरब्रिज में भी जाम लगेगा। ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाडिय़ों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here