Home भोपाल MP में शुरू हुआ नमामि गंगे अभियान: CM मोहन ने बेतवा के...

MP में शुरू हुआ नमामि गंगे अभियान: CM मोहन ने बेतवा के उद्गम स्‍थल से किया शुभारंभ, विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

35
0

भोपाल(विश्व परिवार)मध्‍य प्रदेश में बुधवार से नमामि गंगे अभियान आरंभ हुआ। सीएम डाॅ. मोहन यादव ने बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा से अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण भी किया। ‘नमामि गंगे अभियान’ पांच से 16 जून तक चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ये पर्यावरण दिवस पर पूरा विश्व इसकी महत्व मानता है। सीएम ने कहा जगदीश चंद्र वशु को नोविल पुरुस्कार दिया गया, क्योंकि उन्होंने कहा था कि पौधे में प्राण होते हैं , जल में जीवन होता है और जल ही जीवन्त है। ये रक्त की तरह प्रवाह होती है। नदियों को कभी रोका नहीं जाना चाहिए। सीएम ने आगे कहा बेतवा नदी के साथ-साथ मध्य प्रदेश की अधिकांस नदियां गंगा में समाहित होती हैं।

सीएम मोहन ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने 45 हजार करोड़ रुपए दिया है, 3 हजार करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। जल संरक्षण और उससे संबंधित के लिए जिला समितियों का गठन करने वाले हैं। उन्होंने कहा हमारी जितनी बड़ी नदियां हैं वह मध्य प्रदेश से निकलती हैं। सीएम ने जंगल में घूम रहे शेर को लेकर कहा जान माल की रक्षा करना जरूरी है। मैं आदेश पहले दे चुका हूं, जंगल में मंगल होता मैं यहां रहा हूं। पहले भी यहां आ चुका हूं।

पीएम मोदी को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है, वे गुजरात से तीन बार मुख्यमंत्री रहे और अब पूरा देश खुशी और मोदी मय में डूबा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को कार्यक्रम के माध्यम से बधाई पहुचाता हूं। नारियों से जुड़े कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे। सीएम ने कहा बेतवा का उद्गम बहेरा झीरम गांव से होता है। ये अधिकांस लोगों को पता नहीं है। सीएम ने कहा जितने भी पौधे लगाए हैं वह सब जीवित रहें मैं फिर से इन पौधों से मिलूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here