रायपुर (विश्व परिवार)। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अभनपुर विधानसभा में 17 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। सांसद श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे सतत प्रयासरत हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम बिरौदा में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड, नाली, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, महिला भवन, सामुदायिक भवन, मानस भवन, पुस्तकालय भवन, शेड निर्माण और सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल-पुलिया का उद्घाटन भी किया गया। ग्राम सकरी में 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें जल जीवन मिशन के तहत 1.31 करोड़ रुपये की लागत से पानी की टंकी और पाइपलाइन विस्तार, 1.2 करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत नाली निर्माण के साथ शेड, शौचालय और सीसी रोड का निर्माण शामिल है। ग्राम सुंदरकेरा में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से लोक कल्याण के कार्यों का लोकार्पण किया गया। वहीं, ग्राम हसदा में 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए हाईस्कूल भवन और सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री सौदागर सोनकर, जनपद सदस्य राजेश साहू, अशोक बजाज, विजय गोयल, वासू साहू, मनीष साहू, नत्थूलाल साहू, शशी साहू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सांसद श्री अग्रवाल ने सभी स्थानीय निवासियों को इन विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि ये कार्य क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे और आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे।