Home Blog सांसद बृजमोहन ने फोटो प्रदर्शनी के विजेताओं को किया सम्मानित

सांसद बृजमोहन ने फोटो प्रदर्शनी के विजेताओं को किया सम्मानित

48
0

फोटो अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर (विश्व परिवार)। फोटो अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। यह बिना शब्दों के विचारों, भावनाओं और कहानियों को संप्रेषित कर सकता है।
यह बात सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी के समापन समारोह में कही।
श्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
न्यूज, पर्यटन एवं संस्कृति और विकास विषय पर आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में फोटो जर्नलिस्ट के द्वारा कैमरे में कैप्चर किए गए गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया था।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, एक अकेली फोटो पूरी घटना और कहानी को बयां कर सकती है।
एक अच्छी फोटो व्यक्ति की भावना, स्थिति को स्पष्टता और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करती है। फोटो जर्नलिस्ट अक्सर अपनी जान को जोखिम में डालकर खतरनाक और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं।
ताकि वे सच को उजागर कर सकें और दुनिया को महत्वपूर्ण घटनाओं की तस्वीरें और कहानियां दिखा सकें। वे युद्ध, प्राकृतिक आपदाओं, राजनीतिक अस्थिरता, और अन्य खतरनाक परिस्थितियों में जाते हैं, जहां उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उनके द्वारा खींची गई तस्वीरें न केवल समाचारों को सजीव बनाती हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
न्यूज वर्ग में श्री भूपेश केशरवानी, श्री दीपेंद्र सोनी और श्री राज कुमार चतुर्वेदी को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा तथा श्री मनोज देवांगन और श्री विजय देवांगन को सांत्वना पुरस्कार मिला।
वहीं पर्यटन एवं संस्कृति में श्री अरविंद सोनवानी, श्री किशन लोखंडे, श्री भूपेश केसरवानी को क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा तथा श्री गोपाल सोनी और श्री सागर परिकर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। तथा विकास वर्ग में श्री मनोज देवांगन, श्री भूपेश केसरवानी, श्री राजकुमार चतुर्वेदी को पहला दूसरा और तीसरा तथा श्री संतोष और श्री नरेंद्र बंगाली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
वहीं श्री रमन हलवाई को ओवरऑल कैटेगरी में पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ वैभव शिव पांडे, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, कोषाध्यक्ष श्री रमन हलवाई समेत गणमान्य पत्रकार और फोटो पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here