Home राजस्थान रामगंजमंडी के श्रीमान अभिषेक जैन लुहाड़िया जोधपुर में अन्नपूर्णा सेवा सम्मान से...

रामगंजमंडी के श्रीमान अभिषेक जैन लुहाड़िया जोधपुर में अन्नपूर्णा सेवा सम्मान से हुए सम्मानित

87
0

जोधपुर ( विश्व परिवार) | अहिंसा क्रांति समाचार पत्र के सौजन्य आयोजित मा अन्नपूर्णा सेवा सम्मान समारोह रविवार की बेला में जोधपुर में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर हुआ। इस आयोजन में जाने माने समाज सेवी श्रीमान कमलवैद विशाखापट्टनम मुख्य अतिथि के रूप में रहे एवं उन्हीं के साथ श्रीमान सुरेंद्र मेहता, देवेंद्र गेलडा, अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के प्रमुख दीपक प्रधान गैलेक्सी क्वीन ऑफ़ इंडिया सुश्री सिद्धि जोशी के साथ अहिंसा क्रांति के प्रमुख श्रीमान सुरेंद्र मुणोत रहे।

इस अवसर पर रामगंज मंडी के श्रीमान अभिषेक जैन लुहाड़िया को पत्रकारिता एवम समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अन्नपूर्णा सेवा संस्थान धामनोद के सौजन्य से प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें श्रीमान कमल वेद एवम अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इसी के साथ अहिंसा क्रांति के प्रमुख श्रीमान मुकेश नाहर, अभिषेक जैन ने उनका सरोपा माला पहनाकर स्वागत किया।
यह दूसरा अवसर है जब अहिंसा क्रांति के द्वारा लुहाड़िया सम्मानित हुए है।

इससे पूर्व समारोह वर्ष 2024 में 7 जनवरी को जोधपुर में संपन्न हुआ था। श्री लुहाड़िया को पुरस्कार एव सम्मान मिलने पर सभी नगर वासियों ने हर्ष जताया एवं उनकी अनुमोदना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here