डोंगरगढ़(विश्व परिवार) | विकासखंड के ग्राम भोथली निवासी श्रीमती मोतिम गंगा लोधी ने दुर्ग जिला के देव संस्कृति विश्व विद्यालय से पीएचडी की उपाधि लेने पर समाज के लोगो मे हर्ष का मौहोल है प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिला विकासखंड डोंगरगढ के ग्राम भोथली निवासी श्रीमती मोतिम लोधी पति डुमेंद्र लोधी ने शोध कार्य पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है |
यह उपाधि उन्हें शोध प्रबंध हिन्दी विभाग सेडॉ. बृजेश सिंह के सानिध्य में अभिव्यक्त राष्ट्रीय चेतना,, पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा जिला दुर्ग ने पीएचडी की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।इन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. रवेंद्र कुमार सोनी जी के कुशल निर्देशन में पूरा किया अपनी सफलता का श्रेय अपने पति श्री डुमेंद्र लोधी व परिवार तथा शिक्षकों को दिया है उन्ही के प्रेरणा और सहयोग से ही यह सफलता मिली है डॉ० मोतिम लोधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा पूरा परिवार जनों व गुरूजनों तथा मित्र जनो का सहयोग रहा अपने सफलता पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया |