Home खेल मुल्तान टेस्ट- वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रन से हराया

मुल्तान टेस्ट- वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रन से हराया

95
0
मुल्तान। मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रन से हरा दिया है। इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सोमवार को पाकिस्तान दूसरी पारी में 254 रन का टारगेट चेज कर रही थी, लेकिन टीम 133 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वॉरिकन ने मैच में 9 विकेट लिए। उन्होंने सीरीज में कुल 19 विकेट लिए। वॉरिकन को प्लेयर ऑफ द मैच सीरीज और मैच दोनों अवॉर्ड मिला।

तीसरे दिन पाकिस्तान ने 76/4 से आगे खेलना शुरू किया और 57 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 और दूसरी पारी में 244 रन बनाए थे। पाकिस्तान पहली पारी में 154 रन ही बना सका था। पहली पारी में मिली 9 रन की बढ़त के साथ वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here