Home खेल आईपीएल में आज मुंबई और दिल्ली का मुकाबला

आईपीएल में आज मुंबई और दिल्ली का मुकाबला

35
0
  • पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा. इस मैच में दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे तो वहीं मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे. ये मैच दिल्ली और मुंबई के लिए काफी अहम होने वाला है. इन दोनों टीमों में से जो ये मैच जीतेगा वो प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच जाएगा।
ऐसे में मुंबई और दिल्ली दोनों ये मैच जीतना चाहेंगी. इस समय 12 मैचों में एमआई के 14 और दिल्ली के 12 मैच में 13 अंक हैं. प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनने के लिए इन दोनों टीमों के बीच जंग होगी. तो आइए इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जानते हैं।
मुंबई को बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव (12 मैच, 510 रन) और रयान रिकेल्टन (12 मैच, 336 रन) से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में टीम के लिए ट्रेंड बोल्ट (12 मैच, 18 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (8 मैच, 13 विकेट) से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. दिल्ली को बैटिंग में केएल राहुल (11 मैच, 493 रन) और अभिषेक पोरेल (11 मैच, 295 रन) से रन बनाने की उम्मीद होगी. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव (12 मैच, 12 विकेट) से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार मानी जाती है. यहां पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री लाइन और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट आसानी से लगा पाते हैं. यहां पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को मदद कम ही मिलती है. ऐसे में यहां पर रनों का पीछा करना आसान होता है।
मुंबई और दिल्ली के मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है. इस मैच पर बारिश का साया है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच में शाम के समय 90 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान गरज के साथ बिजली कडक़ने की भी उम्मीद है. 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. इन 36 मैचों में दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है जबकि मुंबई को 20 मौकों में जीत मिली है. ऐसे में दिल्ली का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है।
मुंबई – रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा
दिल्ली – फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here