जयपुर { विश्व परिवार } दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा (जयपुर) में श्री 1008 पद्मप्रभु भगवान के आशीर्वाद से धर्म जागृति संस्थान प्रान्त राजस्थान द्वारा पदम पुरा मन्दिर कमेटी के सहयोग से 28 मार्च से तीन दिवसीय ऐतिहासिक 72 समवशरण विधान का विशाल आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल होंगे। धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पदम बिलाला ने बताया कि राजस्थान में पहली बार हो रहे इस विशाल धार्मिक आयोजन के लिए संस्थान के प्रचार संयोजक विनोद कोटखावदा, व० उपाध्यक्ष राजीव लाखना, श्रेष्ठी भारतभूषण अजमेरा व नरेश कासलीवाल ने माननीय राज्यपाल से भेट कर आयोजन में पधारने के लिए आमंत्रण दिया गया । माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भूगर्भ से प्रकटित भगवान पदमप्रभू की प्राचीन अतिशयकारी प्रतिमा के दर्शन करने की इच्छा जाहिर करते हुए आयोजन में 30 मार्च को आने की स्वीकृति प्रदान की।
इधर संस्थान के संरक्षक राजीव गाजियाबाद , प्रेम चंद छाबड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने कार्यकर्ताओं की सभा में बताया कि आचार्य वसुनन्दी मुनिराज ससंघ (30 पिच्छीका) के सानिध्य में आयोजन के मध्य मुनि दीक्षा , पाँच मुनियो का दीक्षा दिवस तथा राजस्थान दिवस व एलाचार्य पदारोहण दिवस मनाये जाएँगे । इन सब के अलावा दिगम्बर जैन आचार्य वसुनंदी मुनिराज द्वारा रचित महाकाव्य अशोक रोहिणी चरित्र प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा भी की जाएगी । आयोजन में पूरे देश से बडी संख्या में जैन बन्धुओं के शामिल होने की स्वीकृतियां प्राप्त हो रही है।