Home धर्म मुनि प्रज्ञान सागर मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज का पावन वर्षायोग 2025 का...

मुनि प्रज्ञान सागर मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज का पावन वर्षायोग 2025 का होगा नैनवा में

64
0

नैनवा (विश्व परिवार)। हाड़ी रानी कवि सूर्यमल मिश्रण की पावन वसुंधरा छोटी काशी के नाम से सुविख्यात बूंदी जिले के अंतर्गत धर्म प्राण नगरी नैनवा में
नैनवा में दो दिगंबर मुनि प्रज्ञान सागर मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज वर्षा योग होना निश्चित हुआ। दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा को जानकारी देते हुए बताया कि धर्म नगरी उज्जैन 24 मई शनिवार 2025 दिगंबर जैन नेमिनाथ जिनालय में आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस पर दिगंबर जैन समाज नैनवा के धर्मप्रेमी लोगों ने श्री फल भेटकर आचार्य श्री से वर्षा योग के लिए विनम्र प्रार्थना करने पर आचार्य श्री ने नैनवा के लिए मुनि प्रज्ञान सागर मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज को वर्षा योग 2025 की लिए स्वीकृति प्रदान की दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने आचार्य श्री को शत-शत नमन कर बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया । पार्श्वमणि पत्रकार ने बताया कि उज्जैन शहर में तीसरी बार आने पर बीस पथ जैन समाज को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है दिगंबर जैन बीस पथ समाज के सानिध्य में वर्षा योग शांति वीर धर्म स्थल पर संपन्न होगा। पारस जैन “पार्श्वमणि” ने बताया कि इस अवसर पर नैनवा जैन समाज के बीस पंथ समाज के अध्यक्ष कमल मारवाड़ा विनोद मारवाड़ा शैलेंद्र मारवाड़ा महावीर सरावगी मोहन मारवाड़ा निर्मल पाटनी नीति कुमार कागला पारस मारवाड़ा गोलू सरावगी महेंद्र सेठी अशोक अध्यापक अपार भक्तों ने आचार्य श्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here