Home धर्म मुनिश्री सुयश सागर जी महाराज का नैला में 5 फरवरी को होगा...

मुनिश्री सुयश सागर जी महाराज का नैला में 5 फरवरी को होगा मंगल प्रवेश

94
0

नैला (विश्व परिवार)। श्रमणाचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य छत्तीसगढ़ गौरव पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज ससंघ बगीचा से लगातार विहार करते हुए भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर नैला कल शाम 5:00 बजे पहुंच रहे हैं दिगंबर जैन समाज नैला के द्वारा मुनि संघ की गरिमामय भव्य अगुवानी हेतु जोर शोर से तैयारी की जा रही है पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज प्रातः 8:00 बजे जांजगीर पहुंचकर आहार, सामायिक करने के पश्चात दोपहर 3:00 बजे 3 किलोमीटर का पद विहार करते हुए भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर नैला पहुंचेंगे। नैला जैन समाज के द्वारा बैंड बाजा ढोल ताशा के साथ ही जैन समाज के सभी परिवारों के द्वारा पाद प्रक्षालन कर अगुवानी करने की तैयारी की जा रही है पूज्य मुनि श्री बगीचा में सिद्ध चक्र विधान संपन्न कराने के पश्चात 26 जनवरी से लगातार पद विहार करते हुए 5 तारीख को शाम 5:00 बजे जैन मंदिर नैला पहुंचेंगे । पूज्य मुनि श्री का तीन दिन का सानिध्य जैन समाज नैला को प्राप्त होगा। 5 तारीख को शाम आचार्य भक्ति ,णमोकार चालीसा का पाठ संपन्न होगा ।
6 फरवरी को आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर आचार्य छत्तीशी विधान पूज्य मुनि श्री के मुखारविंद से नितिन जी शास्त्री रायपुर के द्वारा संपन्न कराया जाएगा । 7 फरवरी को सहस्त्रनाम शांति धारा, सिद्ध चक्र महामंडल विधान में शामिल प्रमुख पात्रों एवं सदस्यों का सम्मान समारोह पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में जैन समाज नैला के द्वारा किया जावेगा। पूज्य मुनि श्री के वीहार के दौरान जशपुर जैन समाज, रायगढ़ जैन समाज, दुर्ग जैन समाज, कोरबा जैन समाज, रायपुर जैन समाज, बलौदा बाजार जैन समाज, अकलतरा जैन समाज ,भाटापारा जैन समाज ने श्रीफल भेंट कर पूज्य मुनि श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य मुनि श्री सुयश सागर जी नैला, पामगढ़, बलौदा बाजार ,भाटापारा ,आरंग, नवापारा राजीम,रायपुर, भिलाई ,दुर्ग होकर इंदौर की ओर गमन कर रहे हैं मुनि श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज के सभी सदस्य एवं नागपुर दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत के सभी सदस्य परिवार सहित पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here