रायपुर(विश्व परिवार)। ‘यूं ही नहीं 94.3 माय एफएम है आपका सबसे पसंदीदा रेडियो स्टेशन, वो जब भी कुछ करता है, अनोखा ही करता है, अपने लिस्नर्स को सबसे पहले ध्यान में रख कर करता है।’ यह बात एक बार फिर से शत प्रतिशत सच साबित होने जा रही है, क्योंकि 94.3 My FM अब नए अंदाज में रायपुरियंस को एंटरटेन करेगा। दरअसल, स्टैंडर्ड फॉर्मेट से हटकर, रायपुर के मरीन ड्राइव में My FM 94.3 का फ्लोटिंग स्टूडियो शुरू हो चुका है। अब यहां सुबह से शाम तक आपकी ज़रूरत और पसंद के मुताबिक़ बनाए गए 11 शोज के जरिए My FM के RJ’s लिस्नर्स से रूबरू होंगे।
नए शोज़ जैसे ‘जोहार छत्तीसगढ़’, ‘शहर की बात’, और ‘यंगिस्तान’ अब सुबह से शाम तक सुनने का आनंद मिलेगा। साथ ही ‘दिमाग़ की बत्ती जला दे’ और ‘द क़ानून शो’ जैसे शोज़ से लिस्नर्स को नई-नई जानकारियां भी मिलेंगी।
RJ Animesh ने बताया कि एंटरटेनमेंट से लेकर फैक्ट्स तक, My FM 94.3 अब नए रंग-रूप और नए अंदाज में श्रोताओं की दिनचर्या में बदलाव ला रहा है। पहले सिर्फ 4 शोज़ होते थे, लेकिन अब 11 शोज़ होंगे। सुबह से शाम तक अब लोग नए अंदाज में इन शोज़ का आनंद ले सकेंगे। ‘दिमाग़ की बत्ती जला दे’ से नए फैक्ट्स मिलेंगे, और ‘जोहार छत्तीसगढ़’ से संस्कृति की जानकारी मिलेगी। RJ Animesh ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए, My FM अपने फ्लोटिंग स्टूडियो में आने वाले सभी लोगों से सफाई रखने और डस्टबिन का उपयोग करने की अपील भी कर रहा है।