Home धर्म नादोत्सव 2024 जैन कला केंद्र की स्थापना के 50 वर्ष स्वर्णिम जयंती...

नादोत्सव 2024 जैन कला केंद्र की स्थापना के 50 वर्ष स्वर्णिम जयंती का आयोजन दिनांक 14 से 17 नवंबर तक जैन भवन भिलाई में

31
0

भिलाई(विश्व परिवार)। भिलाई जैन मिलन द्वारा संचालित जैन कला केंद्र सेक्टर 6 जो . खैरागढ़ संगीत विद्यालय से मान्यता प्राप्त है दिनांक 14 नवंबर से 17 नवंबर तक स्वर्णिम जयंती कार्यक्रम नादोत्सव आयोजित करने जा रही है नादोत्सव 2024 एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन जैन भवन सेक्टर 6 में स्वर्णिम जयंती के रूप में. गुरुवार 14 नवंबर 2024 को प्रातः 9:00 स्वर एवं वाद्य 15 नवंबर 2024 को. कथक सेमी क्लासिकल गैर क्लासिकल एवं 16 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे भरतनाट्यम का आयोजन होगा 17 तारीख को प्रातः 10:00 बजे पारितोषिक वितरण के साथ समापन कार्यक्रम होगा जानकारी देते हुए प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि जैन मिलन और जैन कला केंद्र के द्वारा इस स्वर्णिम जयंती आयोजन को . सफल बनाने के लिए जैन मिलन और जैन कला केंद्र के सभी सदस्यों से इस आयोजन में अपनी सहभागिता देने का अनुरोध करते हुए आमंत्रित किए हैं जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन मंत्री संजय चतुर. भागचंद जैन ऋषभ जैन प्रिंसिपल श्री कीर्ति व्यास सर जैन कला केंद्र के सभी समिति सदस्य गन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कहां की प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 12 नवंबर है और जैन मिलन द्वारा सभी विधि के विजेता प्रतियोगियों को क्रमानुसार लगभग ₹100000 का पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा दिया जाएगा और सभी सदस्यों ने इस आयोजन को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अनुरोध करते हुए आमंत्रित किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here