Home रायपुर नगर पंचायत चंदखुरी CMO द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने किया जा...

नगर पंचायत चंदखुरी CMO द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने किया जा रहा प्रतिदिन वार्डो का निरीक्षण

39
0

चंदखुरी (विश्व परिवार)। माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री (छ.ग. शासन) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार नगर पंचायत चंदखुरी क्षेत्र में साफ – सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में न.पं. चंदखुरी के सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले कार्य जिसमें बिखरे कचरे को समेटने के साथ-साथ आवासीय एवं व्यवसायिक इलाकों में निस्तार हेतु बनाई गई नालियों समेत जीबी पॉइंट के सफाई कार्यो, स्वच्छता दीदियों के द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का निरीक्षण किया गया। सीएमओ श्री अंकुल राम तारम एवं सफाई प्रभारी विमल गिलहरे द्वारा विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान का निरीक्षण किए जाने के समय स्थानीय लोगों से चर्चा भी की गई। साथ ही सफाई कार्य में सहयोग एवं ऐसे सुझाव भी मांगे जिसमें नगर पंचायत द्वारा सफाई कार्यों को बेहतर बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here