Home धर्म नमामि महावीर, जैन यूनिटी कॉन्सर्ट का हुआ भव्य आयोजन

नमामि महावीर, जैन यूनिटी कॉन्सर्ट का हुआ भव्य आयोजन

75
0

भिलाई (विश्व परिवार)। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के अवसर पर बधाई हो इंडिया इवेंट कंपनी के प्रोपराइटर निशांत जैन एवं जैन युवा संघ, भिलाई की अभूतपूर्व पहल से दुर्ग भिलाई में छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा जैन यूनिटी लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति दुर्ग के सहयोग से गंज मंडी दुर्ग में हुआ।
भगवान महावीर के संदेशों, जियो और जीने दो, जीव दया, जैन एकता, शाकाहार आदि अनेक सामाजिक संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एवं युवाओं को युवा तरीके से धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इंदौर से पधारे प्रसिद्ध जैन भजन गायक दो भाई ऋषभ और संभव जैन ने आकर समां बांधा।
जैन एकता कॉन्सर्ट में छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, भाटापारा, धमतरी, राजिम, डोंगरगढ़, डोंगरगांव के अलावा महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के अनेक शहरों से श्रोता एवं श्रावक आकर भगवान महावीर के भजनों की भक्ति झूमते रहे।
जैन एकता की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए लगभग पांच हज़ार से भी अधिक श्रोताओं में इस लाइव कॉन्सर्ट का भरपूर आनंद लेते हुए भगवान महावीर के जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। उसके उपरांत डोंगरगढ़ से पधारे भजन गायक श्री निखिल जैन एवं टीम के द्वारा मंगलाचरण किया गया। अंतरराष्ट्रीय भारतनाट्यम नृत्यांगना कुमारी नैनिका जैन कासलीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अद्भुत भाव भंगिमाओं द्वारा भगवान के पूर्व भवों को प्रस्तुत किया। बधाई हो इंडिया इवेंट कं. के द्वारा समस्त प्रायोजकों का सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here