रायपुर (विश्व परिवार)। जिला अग्रवाल महिला संगठन, रायपुर द्वारा “नानी बाई रो मायरो” का भव्य आयोजन दिनांक 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक किया महिला अग्रवाल संगठन की जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक, अशोका रत्न कम्युनिटी हॉल, रायपुर में आयोजित होगा। जिसमें नानी बाई रो मायरो”एक धार्मिक-सांस्कृतिक कथा है जो भक्ति, त्याग और श्रीनाथजी के प्रति अटूट श्रद्धा की अनोखी मिसाल प्रस्तुत करती है। यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद, सत्संग और भक्ति रस में डूबने का अद्भुत अवसर होगा जिसमें श्रद्धालुओं, धर्मप्रेमियों और संस्कृति प्रेमियों बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है इस आयोजन में महिला संगठन की सक्रिय सहभागिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण आकर्षण की बिंदु होंगी।