रायपुर (विश्व परिवार)। नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन ने सुंदर नगर स्थित प्रशामक देख – रेख गृह वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के साथ महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया।
संस्थान के राजेंद्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर वृद्धाश्रम को वहां रहने वाले सभी वृद्धजनों के लिए मच्छरदानी भी दी गई। ‘आश्रय लायंस वृद्धाश्रम’ से आये प्रतिनिधि निरंजन जी एवं रामकृष्ण शर्मा जी को बेडशीट एवं पिलो कवर प्रदान किए गए।
ह्रषीक ओझा ने विवाह की वर्षगांठ होने पर फल वितरित किए।
यह कार्यक्रम घनश्याम सराठे, कमलेश शर्मा, आइ एस बी वी श्रीनिवास राव, राजेंद्र जैन, संभव जैन, डॉ. मृणालिका ओझा, मुकेश भाई शाह, रोशन बहादुर, भीम, नितिन जैन आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।