रायपुर(विश्व परिवार)। राजधानी स्थित दिशा कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और पाठ्यक्रम सुधार पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित कॉलेज और विश्वविद्यालयों के कुलपति व प्राध्यापक सहित प्रदेश के बड़े संस्थानों के प्रमुख शिक्षाविद शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव भाई शर्मा रहे.
रायपुर के दिशा कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और पाठ्यक्रम सुधार पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्राध्यापक उपस्थित रहे। दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व और उसके सकारात्मक पहलुओं से अवगत कराना है।
सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के छात्रों ने ऑनलाइन वा ऑफलाइन अपनी रिसर्च पेपर की प्रेजेंटेशन दीं, जिनमें शिक्षा नीति और पाठ्यक्रम सुधार के विविध पहलुओं पर चर्चा हुई। सम्मेलन के दौरान, विशेषज्ञों ने शिक्षा में सुधार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और यह भी बताया कि कैसे नई शिक्षा नीति से छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिदृश्य को समृद्ध किया जा सकता है।