रायपुर (विश्व परिवार) । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव कुणाल दुबे एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान ने राजधानी रायपुर में अवैध रूप से संचालित बार और क्लबों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रायपुर शहर में कई क्लबों द्वारा प्रशासनिक नियमों की अनदेखी करते हुए देर रात तक शराब परोसी जा रही है, जिससे शहर की कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही इन क्लबों में बिना आयु सत्यापन के युवाओं को मादक पदार्थों की आपूर्ति भी चिंता का विषय है।
एनएसयूआई के नेताओं की मांगें:
1. सभी अवैध क्लबों की जांच हेतु विशेष दल का गठन किया जाए।
2. जो क्लब नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
3. देर रात तक चलने वाली अवैध बारों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।
4. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए।
कुणाल दुबे ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो एनएसयूआई को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
तारिक अनवर खान ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रशासन को कठोर और प्रभावी कदम उठाने होंगे।
एनएसयूआई ने स्पष्ट किया कि वे जनहित के मुद्दों पर चुप नहीं बैठेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी ।
ज्ञापन देने वालो में जिला सचिव संस्कार पांडेय, विधानसभा महासचिव आशीष बाजपाई, तनिष्क मिश्रा मोजूद रहे ।