दुर्ग (विश्व परिवार)। भारत निर्वाचन आयोग तथा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार आज नगर निगम परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर निगम के अधिकारी/कर्मचारियो ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शपथ लिया।
बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यालय जहां शनिवार अवकाश रहता है।आज कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश व कमिश्नर सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन पर शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम 24 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे दुर्ग नगर निगम में कार्यालय अधीक्षक राज कमल बोकर ने अधिकारी और कर्मचारियो को शपथ दिलाई ।
हम,भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।इस अवसर पर प्रभारी कार्यपालन अधिकारी आरके जैन,गिरीश दीवान,वीपी मिश्रा,संजय ठाकुर,धर्मेंद्र मिश्रा,जितेंद्र समैया,शशि यादव,ईश्वर वर्मा,वंदना श्रीवास्तव,हेमलता वर्मा,साक्षी वर्मा,चित्रलेखा चन्द्राकर,ब्रांड एम्बेसडर विश्वनाथ पानीग्राही सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।